महाभारत ग्रंथ के नौ अनमोल वचन। Nine precious words of Mahabharata book.

आज हम आपको इस पोस्ट मे महाभारत ग्रंथ के वो नौ अनमोल वचन बताने जा रहे है। जिसको आप भी अपना सकते हो।आप जो भी महिला या पुरूष हो किसी भी धर्म से हो चाहे गरीब हो या अमीर, भारतीय हो या विदेशी अर्थात आप मानव हो इसलिए आप को महाभारत ग्रंथ के महाभारत ग्रंथ जो लगभग पॉच लाख श्लोको से रचित है। जिसका सार हम आपको इन मात्र नौ पंक्तियों में बता रहे है। जिसको आप आसानी से पढ़ समझ सकते है। महाभारत ये नौ मोती बड़े ही अनमोल है। जिसको आप अवश्य पढ़े और समझे। अगर अच्छे लगे तो अपने भाई बंधु मित्र रिश्तेदार को शेयर अवश्य करे।





Today in this post we are going to tell you those nine precious words of Mahabharata book. Which you can also adopt. Whatever you are, man or woman, from any religion, whether you are poor or rich, Indian or foreign, that is, you are a human being, hence you should read the Mahabharata scripture which is composed of about five lakh verses. The essence of which we are telling you in just these nine lines. Which you can easily read and understand. These nine pearls of Mahabharata are very precious. Which you must read and understand. If you like it, please share it with your brothers, friends and relatives.

1. यदि आप समय रहते अपने बच्चों की अनुचित मांगों और इच्छाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाते तो आप जीवन में असहाय हो जायेगे। --- कौरव

If you are not able to control the unreasonable demands and desires of your children in time, then you will become helpless in life. ---Kaurav


2. आप कितने भी शक्तिशाली क्यों ना हो यदि आप अधर्म का साथ देगे तो आपकी शक्ति, शस्त्र, कौशल और आशीर्वाद सब बेकार हो जायेगे। -- कर्ण

No matter how powerful you are, if you support unrighteousness, your power, weapons, skills and blessings will all become useless. -- Karn


3. अपने बच्चों को कभी भी इतना महत्वाकांक्षी न बनाऐ कि वे अपने ज्ञान का दुरूपयोग करके सर्वनाश कर दें। -- अश्वत्थामा

Do not make your children so ambitious sometimes that they misuse their knowledge and cause destruction. -- Ashwatthama


4. कभी भी ऐसा वचन न दें जिससे आपको अधर्मियों के सामने समर्पण करना पड़े। -- भीष्म पितामह


5. धन, शक्ति, अधिकार और सत्ता का दुरूपयोग गलत काम करने वालों का साथ देने से पूर्ण विनाश की ओर ले जाता है। -- दुर्योधन

Abuse of money, power, authority and power by supporting wrongdoers leads to complete destruction. -- Duryodhana


6. सत्ता की बागडोर कभी भी अंधे व्यक्ति को ना सौपें। अर्थात जो स्वार्थ, धन, अभिमान, ज्ञान, आस्तिक या वासना से अंधा हो। इससे आखिरकार विनाश ही होगा। -- धृतराष्ट्र

Never hand over the reins of power to a blind person. That is, one who is blinded by selfishness, money, pride, knowledge, theism or lust. This will ultimately lead to destruction. -- Dhritarashtra


7. यदि ज्ञान के साथ बुद्धि भी हो तो आप अवश्य विजयी होगे। -- अर्जुन

If you have intelligence along with knowledge then you will be victorious. --Arjun


8. छल-कपट से आपको हर समय सभी मामलों में सफलता नहीं मिलेगी। --शकुनि

By deceit you will not get success in all matters all the time. --Shakuni


9. यदि आप नैतिकता, धर्म और कर्तव्य का सफलतापूर्वक पालन करते है तो दुनियां की कोई भी शक्ति आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकती। -- युधिष्ठिर

If you follow morality, religion and duty successfully then no power in the world can do any harm to you. --Yudhisthira

यदि आप अपने जीवन में इन नौ अनमोल पंक्तियों का धारण करते या अनुसरण करते हो तो आपको एक महान पुरूष कहलाने से कोई भी रोक नहीं सकता। आपकी जिंदगी खुशहाल ओर आनंदमयी हो जायेगी। यही महाभारत ग्रंथ का निचोड़ है। जो आपके साथ शेयर की गई है।

If you adopt or follow these nine precious lines in your life, then no one can stop you from being called a great man. Your life will become happy and joyful. This is the gist of the Mahabharata book. Which has been shared with you.

Post a Comment

Previous Post Next Post

$ads={1}

$ads={2}

Contact Form